Welcome to our Naveen Government College Jalbandha

Naveen Government College Jalbandha, khairagarh

नवीन शासकीय महाविद्यालय जालबांधा, खैरागढ़, जिला. केसीजी, छत्तीसगढ़ - 491444

Affiliated to Hemchand Yadav Vishwavidyalaya, Durg, (C.G.)

govt.jalbandhacollege@gmail.com

स्थापना वर्ष 2023-24

Principal’s Desk

प्राचार्य की कलम से

प्रिय विद्यार्थियों,

नए शिक्षण सत्र 2025-26 के आरंभ होने पर आप सभी को मेरी शुभकामनाएं I महाविद्यालय परिवार के मुखिया के रूप में इस महाविद्यालय में प्रवेश पाने वाले समस्त छात्राओं एवं उनके पालकों का मैं हार्दिक अभिनंदन करता हूँ

जैसा की आप सभी को विदित है कि गत शैक्षणिक सत्र 2024-25 में इस महाविद्यालय को सफलता तब प्राप्त हुई जब महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। इस उपलब्धि का संपूर्ण श्रेय महाविद्यालय परिवार के प्रत्येक सदस्य, छात्र-छात्राएं, प्राध्यापकगण, पालकगण, उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन तथा महाविद्यालय से प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से जुड़े समाज के विभिन्न वर्गों के नागरिकों को जाता है। मैं इन सभी को अपनी तरफ से बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं। वर्तमान शिक्षण सत्र में विद्यार्थियों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं प्रस्तावित है। जिसमें नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय का स्वयं का भवन एवं नई शिक्षा नीति-2020 के अनुसार विभिन्न रोजगार परक पाठ्यक्रमों का आरंभ करना, प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु कोचिंग कक्षाओं का आयोजन तथा ग्रंथालय में प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकों की व्यवस्था करना प्रमुख है। महाविद्यालय की विकास यात्रा में नवगठित जनभागीदारी समिति का महत्वपूर्ण योगदान है समस्त सदस्यों के सकारात्मक सहयोग के लिए मैं उन सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।

गत वर्ष की उपलब्धि एवं दैनिक पठन-पाठन गतिविधियों में निरंतर सहयोग के लिए मैं महाविद्यालय परिवार के प्रत्येक सदस्य को धन्यवाद देता हूं तथा वर्तमान नए शिक्षण सत्र में पुनः इसी प्रकार के रचनात्मक सहयोग की अपील करता हूं। आज का युग प्रतियोगिता का युग है कठिन परिश्रम, ईमानदारी एवं दिशायुक्त प्रयास से ही विद्यार्थी अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। आशा है महाविद्यालय के सभी विद्यार्थी इन बातों पर अमल कर महाविद्यालय का नाम रोशन करेंगे।

शुभकामनाओं सहित….

प्राचार्य
डॉ. ओ. पी. गुप्ता
नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय, खैरागढ़